BJP's Uttar Pradesh unit has released the first list of its candidates today. The names of their candidates have been decided in 11 districts for the District Panchayat Ward by the UP BJP. The process of nomination for the first phase of the three-tier panchayat elections to be held in UP is going to start from April 3.
बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई ने आज अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. यूपी बीजेपी की ओर से जिला पंचायत वार्ड के लिए 11 जिलों में अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए गए हैं. यूपी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया 3 अप्रैल से शुरू हो रही है.
#UPPanchayatChunav2021 #BJP #CandidatesFirstList